हरिद्वार/उधम सिंह नगर/कोटद्वारः NRC और CAA को लेकर पूरे भारत में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. देश के कई भागों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इस विरोध प्रदर्शन में बड़े पैमाने पर कई राज्यों में सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान पहुंचा है. साथ ही इस फैसले CAA के खिलाफ मुस्लिम समाज में खासा आक्रोश है. जिसके चलते लगातार विरोध प्रदर्शन जारी हैं. ऐसे उत्तराखंड में भी जिलों में लोगों ने सड़कों पर उतरकर सरकार के इस फैसले के खिलाफ आवाज बुलंद की. वहीं, विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं.
हरिद्वार में मुस्लिम समाज के लोगों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. ज्वालापुर के पुल जटवाड़ा पर जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम समाज द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. भारी भीड़ को देखते हुए डीएम, एसएसपी सहित मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात रही. मुस्लिम समाज ने सिटी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों को गुलाब के फूल देकर इस कानून के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि हम इस बिल का विरोध करते हैं. यह बिल गरीब लोगों के लिए बहुत ही दुखदाई होगा क्योंकि देश में 25 पर्सेंट लोग के पास ही कागजात होंगे, इसलिए हम इस बिल के विरोध में सड़कों पर आए हैं.
नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ हरिद्वार में भी हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे. भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा प्रदर्शन करने वाली जगह और मस्जिदों के बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया. एसएसपी सेंथिल अबुदाई कृष्णराज एस का कहना है कि मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन को देखते हुए पूरी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए थे.
उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा
एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर गदरपुर के मुस्लिम समुदाय के लोगों में भी आक्रोश देखने को मिला. जिसके चलते हजारों मुस्लिम समुदाय के लोगों ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. एनआरसी और सी नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ मुस्लिम समुदाय में आक्रोश उभर के सामने आया है जिसके चलते जुमे की नमाज अता करने के बाद लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष गुलाम गोस के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.