लक्सरःहरिद्वार जिले के लक्सर को जल्द ही केंद्रीय विद्यालय की सौगात मिलने जा रही है. प्रशासन ने केवी के लिए जमीन की तलाश पूरी कर ली है. साथ ही जमीन का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही केंद्रीय विद्यालय को अपनी जमीन मिल जाएगी. वहीं, किसान इंटर कॉलेज में कक्षाएं संचालित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
दरअसल, लक्सर व खानपुर ब्लॉक में सरकार के आदेशानुसार एक केंद्रीय विद्यालय खोले जाने को लेकर स्वीकृति मिली थी. जिसे लेकर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने क्षेत्र के कई जगहों पर विद्यालय के लिए जमीन तलाशी और उनका निरीक्षण किया. अब उन्होंने लक्सर किसान इंटर कॉलेज के पास खाली पड़ी जमीन को केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रस्तावित किया है. उप जिलाधिकारी राणा की मानें तो शासन की हरी झंडी मिलते ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा.