रुड़की: मॉनसून की पहली बारिश ने रुड़की नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. पानी की निकासी नहीं होने की वजह से नगर में अधिकांश जगहों पर जलभराव हो गया. सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं. बारिश का पानी लोगों के घरों तक पहुंच गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिसके बाद स्थानीय लोगों में नगर निगम के खिलाफ भारी रोष देखने को मिला.
बता दें, नगरवासियों ने मॉनसून से पहले कई बार नगर के नालों की सफाई के लिए नगर निगम से गुहार लगाई थी, लेकिन नगर निगम ने अधिकांश नालों को सफाई नहीं कराई. जिस कारण कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ेगा.