उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दूधाधारी एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माणकार्य से बढ़ी परेशानियां, घंटों जाम में फंस रहे यात्री

हरिद्वार में दूधाधारी चौक से शांतिकुंज तक फ्लाईओवर(Haridwar Dehradun Highway flyover work started) का निर्माण शुरू कर दिया गया है. फ्लाईओवर निर्माण के कारण यहां जाम की स्थिति बन रही है. जिससे घंटों का जाम लग रहा है.

By

Published : May 15, 2022, 4:02 PM IST

problems increased due to the construction work of Dudhadhari elevated flyover
दूधाधारी एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माणकार्य से बढ़ी परेशानियां

हरिद्वार: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू(Chardham Yatra begins in Uttarakhand) हो चुकी है. जिसमें देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व एनएचएआई ने हरिद्वार-देहरादून हाईवे के फ्लाईओवर का काम शुरू(Haridwar Dehradun Highway flyover work started) कर दिया है. जिससे चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को जाम का सामना करान पड़ रहा है. जिससे ना केवल यात्री परेशान हो रहे है बल्कि हरिद्वार के ट्रेवल्स व्यवसायी भी इससे खासे परेशान हैं.

हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने हरिद्वार में दूधाधारी चौक से शांतिकुंज तक फ्लाईओवर का निर्माण शुरू कर दिया है. जिससे यहां पहुंच रहे हजारों वाहन जाम में फंस रहे हैं. जिससे न केवल चारधाम पर जाने वाले यात्री परेशानी झेल रहे हैं, बल्कि चारधाम यात्रा की महवपूर्ण कड़ी ट्रेवल्स व्यवसायी भी परेशान हैं.

दूधाधारी एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माणकार्य से बढ़ी परेशानियां
पढ़ें- चारधाम यात्रा में टूट रहा रिकॉर्ड, महज 12 दिनों में 4 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

हरिद्वार के ट्रेवल्स व्यवसायी बंटी भाटिया का कहना है सरकार को चाहिए कि अभी इस समय इस फ्लाईओवर का निर्माण न किया जाये. उन्होंने कहा अभी चार धामयात्रा अपने चरम पर है. फ्लाईओवर के निर्माण के कारण जाम की स्थिति बन रही है. चारधाम जाने वाले वाहन कई घंटे जाम में फंस रहे हैं. जिसके कारण चारधाम जाने वाले बच्चे, बुजुर्गों और अन्य श्रद्धालु परेशान हो रहे हैं.
पढ़ें-चारधाम यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन सख्त, बिना रजिस्ट्रेशन के यात्रियों की 'No Entry'

ट्रैवलर्स व्यवसायी सचिन भाटिया का कहना है फ्लाईओवर के निर्माण के कारण जाम में जाम लग रहा है. जिससे ट्रैफिक व्यवस्ता फेल हो रही है. जिसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा सरकार को चारधाम यात्रा संपन्न होने के बाद हाईवे का निर्माण शुरू किया जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details