हरिद्वार: 2022 विधानसभा चुनाव (2022 Assembly elections) नजदीक आते ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने बैठकों का दौर शुरू कर दिया है. इस कड़ी में कांग्रेस ने आउटरीच सम्मेलन का आयोजन किया (Congress organizes outreach conference). जिसमें प्रियंका गांधी के सलाहकार आचार्य प्रमोद कृष्णम महाराज (Priyanka Gandhi advisor Pramod Krishnam Maharaj) मुख्य अथिति के तौर पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मजबूत करने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा राज्य में भाजपा विरोधी लहर (anti-BJP wave) चल रही है. कांग्रेस को एक होकर काम करना चाहिए. आज प्रदेश मे किसान, मजदूर, व्यापारी, युवा और महिलाएं सभी पीड़ित हैं. लोग प्रदेश की भाजपा सरकार (BJP government) को बदलने का मन बना चुके हैं. भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा का पाप इतना बढ़ गया है कि महाकुंभ में घोटाला कर दिया.