हरिद्वार: जिला प्रशासन की सख्ती के बाद भी निजी अस्पताल अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं. हरिद्वार के लक्सर रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल ने मनमानी ढंग से बिल बन रहा है. बताया जा रहा है कि एक युवक किडनी में शिकायत की वजह से अस्पताल में भर्ती हुआ था. इलाज के बाद हॉस्पिटल प्रशासन ने उसे 26 हजार का बिल थमा दिया.
मरीज और उसके परिजनों ने जब बिल की जानकारी लेनी चाही तो अस्पताल प्रबंधन ने पूरी जानकारी देने से मना कर दिया. निजी अस्पताल प्रशासन की मनमानी से परेशान पीड़ित परिजनों ने सीएमओ से मामले की शिकायत की. जिसके बाद सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने मरीज को देहरादून रेफर कराया.