उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार जिला कारागार में कैदियों ने किया रामलीला का मंचन

नवरात्रि के मौके पर हरिद्वार जिला कारागार में कैदियों ने रामलीला का मंचन किया. दशहरे तक चलने वाली रामलीला के लिए कैदी महीने भर से अभ्यास कर रहे थे.

कैदियों ने किया रामलीला का मंचन
कैदियों ने किया रामलीला का मंचन

By

Published : Oct 10, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 10:01 PM IST

हरिद्वार: इन दिनों नवरात्रि में देशभर में रामलीला का आयोजन हो रहा है. विजयादशमी को असत्य पर सत्य की जीत का दिन भी माना जाता है. ऐसे में हरिद्वार जिला कारागार में कैदियों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है. जिससे जेल का सारा वातावरण भक्तिमय हो गया है. सभी कैदी इस समय राम भक्ति में लीन हैं.

रविवार को जिला कारागार में गणेश पूजन के साथ रामलीला की शुरुआत हुई. जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य की पहल पर कैदी रामलीला का आनंद ले रहे हैं. जेल अधीक्षक ने कहा कैदियों में देश प्रेम एवं आध्यात्मिक भावना को उजागर करना और उच्च गुणों का विकास करना ही हमारी प्राथमिकता है. जिसमें रामलीला जैसे मंचन कैदियों की मानसिकता को बदलने में बहुत सहायक होते हैं.

कैदियों ने किया रामलीला का मंचन

ये भी पढ़ें:चमोली में CM धामी ने की विभिन्न योजनाओं की घोषणा, बोले- रिक्त पदों पर जल्द होंगी भर्तियां

दशहरे तक चलने वाली रामलीला के लिए कैदी महीने भर से अभ्यास कर रहे थे. रामलीला में अभिनय कर रहे कैदियों का भी मानना है कि ऐसे धार्मिक मंचन कैदियों की अपराध की दुनिया से निकलने में सहायक होते हैं. उन्हें यहां अभिनय कर बहुत ही धार्मिकता का अनुभव हो रहा है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 10:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details