हरिद्वार: इन दिनों नवरात्रि में देशभर में रामलीला का आयोजन हो रहा है. विजयादशमी को असत्य पर सत्य की जीत का दिन भी माना जाता है. ऐसे में हरिद्वार जिला कारागार में कैदियों द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है. जिससे जेल का सारा वातावरण भक्तिमय हो गया है. सभी कैदी इस समय राम भक्ति में लीन हैं.
रविवार को जिला कारागार में गणेश पूजन के साथ रामलीला की शुरुआत हुई. जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य की पहल पर कैदी रामलीला का आनंद ले रहे हैं. जेल अधीक्षक ने कहा कैदियों में देश प्रेम एवं आध्यात्मिक भावना को उजागर करना और उच्च गुणों का विकास करना ही हमारी प्राथमिकता है. जिसमें रामलीला जैसे मंचन कैदियों की मानसिकता को बदलने में बहुत सहायक होते हैं.