रुड़की: कोरोना संक्रमत को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान पैरोल पर छोड़े गए बंदियों की समय सीमा पूरी हो चुकी है. बावजूद इसके बंदी वापस जेल नहीं आ रहे है. ऐसे में पुलिस और जेल प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है. जेल प्रशासन ने इनकी गिरफ्तार के लिए पुलिस-प्रशासन को पत्र लिखा है.
दरअसल, जेलों में क्षमता से अधिका कैदियों की सख्या को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था सात साल से कम सजा वाले कैदियों को पैरोल पर छोड़ दिया जाएगा. ताकि जेल में बंद कैदियों को कोरोना संक्रमण ने बचाया जा सकें. तब उप कारागार रुड़की ने भी ऐसे कैदियों को लिस्ट तैयारी थी.