उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पैरोल खत्म होने पर भी वापस नहीं लौट रहे कैदी - पैरोल पर गए कैदी लापता हुआ

पैरोल का समय पूरा होने के बाद कैदियों काो वापस लौटना होता है, लेकिन उप कारागार रुड़की में एक कैदी को बाकी के कैदी वापस नहीं लौटे हैं.

Roorkee Jail news
उप कारागार रुड़की

By

Published : Dec 13, 2020, 10:06 PM IST

रुड़की: कोरोना संक्रमत को देखते हुए लॉकडाउन के दौरान पैरोल पर छोड़े गए बंदियों की समय सीमा पूरी हो चुकी है. बावजूद इसके बंदी वापस जेल नहीं आ रहे है. ऐसे में पुलिस और जेल प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई है. जेल प्रशासन ने इनकी गिरफ्तार के लिए पुलिस-प्रशासन को पत्र लिखा है.

दरअसल, जेलों में क्षमता से अधिका कैदियों की सख्या को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था सात साल से कम सजा वाले कैदियों को पैरोल पर छोड़ दिया जाएगा. ताकि जेल में बंद कैदियों को कोरोना संक्रमण ने बचाया जा सकें. तब उप कारागार रुड़की ने भी ऐसे कैदियों को लिस्ट तैयारी थी.

पढ़ें-हवाई फायरिंग करना पड़ा महंगा, पुलिस ने रिवाल्वर जब्त कर भेजा जेल

इसके बाद सात सजायाफ्ता कैदी और 64 विचाराधीन बंदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था. जिनकी पैरोल की समय सीमा पूरी हो चुकी है, लेकिन इनमें से सिर्फ एक ही कैदी वापस आया है. ऐसे में जेल प्रशासन में इस कैदियों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस और प्रशासन को पत्र लिखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details