हरिद्वारःआपने जेल में बंद कैदियों को सजा काटते सुना होगा, लेकिन हरिद्वार जिला कारागार में बंद कैदियों को नई दिशा की ओर मोड़ने के लिए पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. पाठशाला में कैदी पढ़ाई भी कर रहे हैं. इसके अलावा उनके लिए रोजाना योग की क्लास भी लगाई जा रही है. जिससे कैदी खुद को स्वस्थ रख सकें.
हरिद्वार जिला कारागार (Haridwar District Jail) के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि उनकी कोशिश है कि कैदी अपनी मानसिकता बदलें. इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. वो जब भी जिला कारागार से बाहर जाएं तो एक अच्छा इंसान बन कर जाएं. इसी कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से रोजाना सुबह 6 से 7 बजे तक योग कराया जाता है. जिसमें सभी कैदी प्रतिभाग करते हैं. योग की क्लास के लिए पतंजलि से प्रशिक्षक आते हैं, जो रोजाना योग की क्लास देते हैं. सभी कैदियों को पतंजलि की ओर से योग क्लास के सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे.