उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार जिला कारागार में कैदी तैयार कर रहे झंडे, 10 हजार तिरंगों का रखा लक्ष्य - Haridwar Jail Superintendent Manoj Kumar Arya

जिला कारागार हरिद्वार में कैदी और बंदी मिलकर झंडा तैयार कर रहे हैं. इस बार जेल में करीब दस हजार तिरंगा झंडे बनाने का लक्ष्य रखा गया है. झंडे तैयार होने के बाद बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे.

prisoners-are-preparing-flags-in-haridwar-district-jail
हरिद्वार जिला कारागार में कैदी तैयार कर रहे झंडे

By

Published : Aug 7, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Aug 8, 2022, 8:15 AM IST

हरिद्वार: आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा लगाने के अभियान की तैयारियां जोरशोर से चल रही हैं. हरिद्वार जेल के कैदी भी अभियान को सफल बनाने में योगदान दे रहे हैं. जेल की चाहरदीवारी के भीतर कैदी और बंदी मिलकर दस हजार तिरंगा झंडे बना रहे हैं. जेल में तैयार होने वाले तिरंगे झंडे बाजार में बिकने के बाद खुले आसमान में लहराएंगे.

आजादी के अमृत महोत्सव पर केन्द्र और प्रदेश की धामी सरकार हर घर तिरंगा लहराने की तैयारी कर रही है. पोस्ट आफिस से लेकर बाजारों में तिरंगा झंडों की बिक्री की जा रही है. जिला कारागार हरिद्वार में भी तिरंगा झंडे तैयार किए जा रहे हैं. इसके लिए कैदियों को 20 सिलाई मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं. बंदी व कैदी मिलकर तिरंगा झंडे बनाने में जुटे हैं.

हरिद्वार जिला कारागार में कैदी तैयार कर रहे झंडे

पढे़ं-कांग्रेस ने स्मृति ईरानी के दून दौरे का किया विरोध, लगाए 'गो बैक' के नारे

शुक्रवार को ही जेल प्रशासन की ओर से झंडा बनाने के लिए कारागार में कपड़ा पहुंचाया गया है. शनिवार सुबह से ही कारागार में तिरंगा झंडा बनाने का काम शुरू कर दिया गया था. बंदियों और कैदियों में तिरंगा बनाने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव में बंदी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तिरंगा झंडा तैयार कर रहे हैं. जेल में की चाहरदीवारी के भीतर सिलाई मशीनों की कमान बंदियों व कैदियों ने संभाली है.

पढे़ं-उत्तराखंड में साइकिलिंग ट्रैक विकसित करने जा रहा वन विभाग, खुलेंगे रोजगार के अवसर

जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया करीब दस हजार तिरंगा झंडे बनाने का लक्ष्य रखा गया है. झंडे तैयार होने के बाद बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे. कारागार में बंदियों और कैदियों से मुलाकात करने पहुंचने वालों को भी एक-एक तिरंगा उपलब्ध कराया जाएगा. इसी के साथ थी हर बैरकक में तिरंगा झंडा लगाया जाएगा.

लक्सर में तिरंगा यात्रा को लेकर तैयारी:लक्सर स्थित कांग्रेस सेवादल के कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यात्रा को सफल बनाने को लेकर बैठक की. पार्टी पदाधिकारियों ने सभी कार्यकर्ताओं से तिरंगा यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया. इस दौरान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी ने बताया कि तिरंगा यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है. लक्सर के अलग-अलग गांवों से होकर तिरंगा यात्रा निकलेगी. यात्रा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Last Updated : Aug 8, 2022, 8:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details