हरिद्वारःजिला कारागार हरिद्वार (District Jail Haridwar) में चल रही रामलीला के दौरान खास नजारा देखने को मिला. रामलीला में निकाली गई राम की बारात में कैदियों के साथ बंदी रक्षक भी जमकर थिरके. जेल परिसर में निकली बारात में बैंड की धुन बजी तो कैदियों ने खूब डांस किया. कैदियों को डांस करते देख वर्दी वाले बंदी रक्षक भी राम की बारात में डांस करने के लिए कूद पड़े और ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर थिरके.
हरिद्वार जेल में राम बारात में जमकर नाचे कैदी और खाकी, देखें VIDEO - वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य
हरिद्वार जिला जेल में रामलीला का मंचन चल रहा है. जिसमें सभी पात्रों का रोल कैदी निभा रहे हैं. इसी कड़ी में राम बारात निकाली गई. जिसमें कैदी जमकर नाचे तो बंदी रक्षक भी खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए.
![हरिद्वार जेल में राम बारात में जमकर नाचे कैदी और खाकी, देखें VIDEO During Ram Barat in District Jail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16532558-thumbnail-3x2-haridwarram-barat.jpg)
दरअसल, हरिद्वार जिला जेल के बंदी रक्षक भी जेल परिसर में ही रहते हैं. जेल के नकारात्मक माहौल में जैसे ही ढोल नगाड़े बजने शुरू हुए तो वे भी खुद को डांस करने से रोक नहीं सके. बता दें कि इन दिनों जिला कारागार हरिद्वार में रामलीला का आयोजन किया गया है. जिसमें जिला कारागार में बंद कैदी मंचन कर रहे हैं. वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि जिला कारागार में दशहरे के दिन तक रामलीला चलेगी. जिसके लिए एक महीने से जेल में बंद कैदी तैयारी कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में राम बारात निकाली गई. इस दौरान सभी राम बारात की मस्ती में इस तरह लीन हो गए कि बंदी रक्षक भी नाचने से अपने पांव रोक नहीं पाए. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से (Prisoners Staging Ramlila in Haridwar Jail) जेल में सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और जेल में बंद कैदियों का भी मनोरंजन होता है.