हरिद्वारः जिला कारागार में 12 साल से आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक बुजुर्ग कैदी की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है. जेल प्रशासन ने बताया कि जिस समय कैदी नूर अहमद को हार्ट अटैक आया, उस वक्त वो नमाज अदा कर रहे थे. अन्य कैदियों ने इसकी सूचना जेल प्रशासन को दी, जिसके बाद आनन-फानन में कैदी नूर अहमद को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टर ने नूर अहमद को मृत घोषित कर दिया. उधर, जेल प्रशासन की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए.
हरिद्वार जिला कारागार में कैदी की हार्ट अटैक से मौत, नमाज अदा करते वक्त पड़ा दौरा - कैदी की हार्ट अटैक से मौत
हरिद्वार जिला कारागार में नमाज अदा करते वक्त एक कैदी को दिल का दौरा पड़ गया, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. कैदी नूर अहमद 12 साल से हत्या के एक मामले में सजा काट रहे थे.
हरिद्वार जिला जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि घटना आज दोपहर की है. यहां आजीवन कारावास की सजा काट रहे बुजुर्ग कैदी नूर अहमद पुत्र मोहम्मद रोजाना की तरह जेल परिसर में नमाज अदा करने की तैयारी कर रहे थे. नमाज अदा करने से पहले वजू करते वक्त वो अचानक गिर गए. यह देखकर अन्य कैदियों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
ये भी पढ़ेंःअफ्रीकी देश सूडान के गृह युद्ध में फंसे देहरादून के नंद किशोर, परिजनों ने लगाई वापसी की गुहार
आनन-फानन में नूर अहमद को जेल कैंपस के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जांच के बाद जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने नूर अहमद को मृत घोषित कर दिया. जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि कैदी की मौत की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. बताया जा रहा है कि नूर अहमद की जल्द ही रिहाई हो सकती थी. नूर अहमद हत्या के मामले में 12 साल से सजा काट रहे थे.