उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार जेल में बंद कैदी की बिगड़ी तबीयत, उपचार के दौरान तोड़ा दम - हरिद्वार अस्पताल न्यूज

Prisoner died in Haridwar हरिद्वार जेल में बंद कैदी की तबीयत बिगड़ने से अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 24, 2023, 1:34 PM IST

हरिद्वार:हरिद्वार की जिला कारागार में देर शाम अचानक बंदी की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में लाया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.

धोखाधड़ी के मामले में था जेल में बंद:हरिद्वार जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज कुमार आर्य ने बताया कि रोशनाबाद में धोखाधड़ी के मामले में बंद एक विचाराधीन बंदी की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई है. जिसके बाद पुलिस ने उसके शव को कब्जे में ले लिया गया है और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:कॉलेज से घर लौटा बेटा तो बेड पर मिली मां की लहूलुहान लाश, पहने हुए गहने भी गायब, लूट के इरादे से हत्या का शक

अचानक तबीयत बिगड़ने से हुई मौत:मिली जानकारी के अनुसार, बृजपाल चौहान निवासी रुड़की रोड कृष्ण नगर पल्लवपुर जिला मेरठ को धोखाधड़ी के मामले में रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर पांच सितंबर को जिला कारागार भेजा गया था.

परिवार में छाया मातम:सोमवार की शाम जिला कारागार में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस संबंध में सूचना मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुराहाल है.

ये भी पढ़ें:सास से अनबन पर बहू ने की आत्महत्या, 6 साल पहले ही हुई थी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details