उत्तराखंड

uttarakhand

हरिद्वार जेल में कैदी मिला कोरोना पॉजिटिव, मुलाकात पर लगी रोक

By

Published : Apr 20, 2021, 10:26 PM IST

हरिद्वार जेल में कोरोना का नया मामला सामने आया है. इसके बाद जेल प्रशासन में फिलहाल कैदियों की मिलाई पर रोक लगा दी है.

Haridwar jail
Haridwar jail

हरिद्वार:कोरोना की दूसरी लहर बड़ी तेजी से उत्तराखंड को अपनी चपेट में ले रही है. राज्य सरकार और प्रशासन लगातार कोरोना की रोकथाम और बचाव को लेकर कुछ नए कदम उठा रही है. वहीं अब हरिद्वार जेल प्रशासन ने भी कोरोना की वजह से कैदियों से मुलाकात करने के नियम काफी सख्त कर दिए. कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट दिखाए बिना जेल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

हरिद्वार जेल में कैदियों से मुलाकात करने आने वाले परिजनों को सख्त हिदायत दी जा रही कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसको लेकर बकायदा जेल प्रशासन द्वारा जाल भी लगाया गया था. मगर जेल में एक कैदी की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जेल प्रशासन ने फिलहाल जेल में कैदियों से मुलाकात करने पर पाबंदी लगा दी है.

पढ़ें-हरिद्वार में आज कोरोना के 609 नए पॉजिटिव मिले, 12 संत भी संक्रमित

कार्यकारी जेल अधीक्षक एसएम सिंह का कहना है कि कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए भारत सरकार की गाइडलइन के अनुसार ही कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात कराई जा रही थी. जेल में एक कैदी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद फिलहाल कैदियों से मिलने पर रोक लगा दी है. किसी कैदी को अगर अपने परिजनों से बात करनी है तो वह जेल में ऑनलाइन देख कर बात कर सकता है. इसकी जेल प्रशासन द्वारा व्यवस्था की जा रही है. साथ ही कोरोना पॉजिटिव कैदी को बाकी कैदियों से अलग रखा गया है और उसकी पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details