उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कस्टडी से फरार कैदी हुआ गिरफ्तार, जेल ले जाते वक्त दिया था चकमा - prisoner escaped from police custody

लक्सर स्थित कोर्ट में पेशी के बाद पुलिसकर्मी एक कैदी शहजान को रुड़की जेल ले जा रहे थे. तभी लंढौरा के पास कैदी ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया और ट्रैक्टर में चढ़कर फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

फरार कैदी गिरफ्तार

By

Published : Nov 16, 2019, 9:02 PM IST

रुड़की:पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर कस्टडी से फरार हुए कैदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कैदी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि, शुक्रवार को पुलिसकर्मी कैदी शहजान को लक्सर स्थित कोर्ट में पेश करने के बाद उसे रुड़की जेल ले जा रहे थे. तभी लंढौरा के पास कैदी ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया और ट्रैक्टर में चढ़कर फरार हो गया था. वहीं, कैदी के हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. जिसका एम्स में इलाज चल रहा है.

पुलिस कस्टडी से फरार कैदी गिरफ्तार.

ये भी पढे़ंःपथ प्रकाश से जगमगाएगी तीर्थनगरी, मेयर ने किया योजना का शिलान्यास

वहीं, इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. साथ ही पुलिस कैदी की तलाश में जुट गई थी. इसी कड़ी में शनिवार को मंगलौर पुलिस ने फरार आरोपी को लंढ़ौरा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है. जिसके बाद पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details