रुड़की:लॉकडाउन के चलते मंदिरों के पुजारियों के सामने भी आर्थिक संकट गहराने लगा है. रुड़की के समस्त मंदिरों के पुजारियों की तरफ से ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल और पंडित रजनीश शास्त्री ने शहर के लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा पुजारियों ने विधायक प्रदीप बत्रा को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने पुजारियों की बिगड़ती आर्थिक व्यवस्था के चलते मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता और मदद दिलाने की मांग की.
बता दें कि, कोरोना संक्रमण की बढ़ती महामारी को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन हुए दो महीने से ज्यादा हो चुका है. जिसके चलते नगर के पुजारियों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. इसी कड़ी में पुजारियों ने विधायक प्रदीप बत्रा को एक ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता और मदद की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश पर दो महीने से देश के सभी मंदिरों के कपाट बंद है. जिसके चलते समस्त पुजारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे उनको परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.