उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: लॉकडाउन में पुजारियों पर गहराया आर्थिक संकट, सौंपा ज्ञापन - Astrologer Pandit Ramesh Semwal

रुड़की में पुजारियों के सामने लॉकडाउन के कारण आर्थिक संकट का खतरा गहराने लगा है. जिसको देखते हुए पुजारियों की ओर से ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल और पंडित रजनीश शास्त्री ने विधायक प्रदीर बत्रा को ज्ञापन सौंपा.

विधायक को सौंपा ज्ञापन
विधायक को सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 31, 2020, 3:56 PM IST

Updated : May 31, 2020, 7:18 PM IST

रुड़की:लॉकडाउन के चलते मंदिरों के पुजारियों के सामने भी आर्थिक संकट गहराने लगा है. रुड़की के समस्त मंदिरों के पुजारियों की तरफ से ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश सेमवाल और पंडित रजनीश शास्त्री ने शहर के लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा पुजारियों ने विधायक प्रदीप बत्रा को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने पुजारियों की बिगड़ती आर्थिक व्यवस्था के चलते मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता और मदद दिलाने की मांग की.

लॉकडाउन में पुजारियों पर गहराया आर्थिक संकट.

बता दें कि, कोरोना संक्रमण की बढ़ती महामारी को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन हुए दो महीने से ज्यादा हो चुका है. जिसके चलते नगर के पुजारियों की आर्थिक स्थिति चरमरा गई है. इसी कड़ी में पुजारियों ने विधायक प्रदीप बत्रा को एक ज्ञापन सौंपते हुए मुख्यमंत्री से आर्थिक सहायता और मदद की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार के आदेश पर दो महीने से देश के सभी मंदिरों के कपाट बंद है. जिसके चलते समस्त पुजारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिससे उनको परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है.

पढ़ें-लॉकडाउन के चलते अप्रैल में नहीं हुआ BS-4 वाहनों का रजिस्ट्रेशन, डीलरों ने अपनाया ये तरीका

वहीं विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि सरकार द्वारा सभी पुजारियों के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कराने और हर संभव मदद कराने का भरपूर प्रयास करेंगे.

Last Updated : May 31, 2020, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details