उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगा स्कैप चैनल शासनादेश को रद्द करने की मांग पर अड़े पुरोहित, किया सद्बुद्धि यज्ञ - Ganga scape channel case

गंगा को स्कैप चैनल वाले शासनादेश को रद्द करने के लिए तीर्थ पुरोहित समाज ने सद्बुद्धि यज्ञ किया.

purohit-samaj-did-sadbudhi-yagya-on-brahmakund-for-cancellation-of-the-mandate-of-ganga-scape-channel
गंगा स्कैप चैनल शासनादेश को रद्द करने की मांग पर अड़ा पुरोहित समाज

By

Published : Oct 10, 2020, 9:55 PM IST

हरिद्वार: स्कैप चैनल मामले को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने पिछले 20 दिनों से धरने पर बैठे हैं. तीर्थपुरोहितों ने गंगा स्कैप चैनल वाले शासनादेश को रद्द करने की मांग को लेकर हर की पैड़ी, ब्रह्मकुंड पर सद्बुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान सरकार से शासनादेश को जल्द रद्द करने की मांग भी की गई.

गंगा स्कैप चैनल शासनादेश को रद्द करने की मांग पर अड़े पुरोहित.

बता दें पुरोहित समाज पिछले 20 दिनों से हर की पौड़ी पर धरने पर बैठे हैं. तीर्थ पुरोहित समाज द्वारा मांग की जा रही है कि वर्तमान सरकार जल्द ही इस शासनादेश को रद्द करें. जिससे सनातन धर्म को मानने वाले लोगों की भावना को आहत होने से बचाया जा सके.

पढ़ें-सरकार को जगाने के लिए तीर्थपुरोहितों का शंखनाद, 'स्कैप चैनल' हटाने की मांग


तीर्थपुरोहितों ने कहा सरकार अपने वादे को याद करें और मां गंगा को उचित सम्मान दें. साथ ही स्कैप चैनल मां गंगा के नाम के आगे से हटाया जाये. उन्होंने कहा जब तक मांग पूरी नहीं होती धरना जारी रखा जाएगा. तीर्थ पुरोहित समाज का कहना है कि यह धर्म की सरकार है और धार्मिक भावनाओं का सरकार ने मान रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details