हरिद्वार:गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने वाले शासनादेश को वापस लेने की मांग को लेकर 35वें दिन भी हरिद्वार में तीर्थ-पुरोहितों का धरना जारी रहा. शुक्रवार को तीर्थ-पुरोहितों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा.
गंगा स्कैप चैनल मुद्दा: तीर्थ-पुरोहितों ने पीएम और सीएम को भेजा ज्ञापन - तीर्थ-पुरोहितों ने पीएम और सीएम को भेजा ज्ञापन
तीर्थ-पुरोहितों ने साफ किया है कि जब तक सरकार स्कैप चैनल के शासनादेश का रद्द नहीं करती है उनका आंदोलन जारी रहेगा.
![गंगा स्कैप चैनल मुद्दा: तीर्थ-पुरोहितों ने पीएम और सीएम को भेजा ज्ञापन haridwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9286001-1100-9286001-1603458716882.jpg)
ज्ञापन देते हुए पुरोहित
शुक्रवार को उपवास पर आदित्य वशिष्ठ व अनमोल कौशिक बैठे. आदित्य वशिष्ठ ने कहा के मां गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने का जो खेला जा रहा है, वे उसकी निंदा करते हैं. ऐसा करके मां गंगा का अपमान किया जा रहा है.
अनमोल कौशिक ने कहा कि सरकार को पुरोहितों की इस सही मांग को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए. बता दें कि स्कैप चैनल के शासनदेश को रद्द करने की मांग को लेकर पिछले 35 दिनों से तीर्थ-पुरोहित हरकी पैड़ी पर धरना दे रहे हैं.