रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नसीपुर गांव में शुक्रवार को मंदिर में पुजारी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया. पुलिस भी हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुजारी की उम्र 60 साल के करीब थी. जानकारी के मुताबिक कुछ ग्रामीण मंदिर गए थे. तभी उन्हें मंदिर के एक कमरे से दुर्गंध आती महसूस हुई. उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. कमरे में पुजारी का शव पड़ा हुआ था. उन्होंने ही सबसे पहले मंदिर में पुजारी का शव देखा था.
पढ़ें-ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद