उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में मंदिर के कमरे से मिली पुजारी की लाश, हत्या की आशंका

हरिद्वार जिले में मंदिर के अंदर पुजारी का शव मिला है. पुलिस को शक है कि पुजारी की हत्या की गई है. मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र ने नसीपुर गांव का है.

Roorkee
Roorkee

By

Published : Sep 17, 2021, 7:47 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नसीपुर गांव में शुक्रवार को मंदिर में पुजारी का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटना स्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया. पुलिस भी हत्या के एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुजारी की उम्र 60 साल के करीब थी. जानकारी के मुताबिक कुछ ग्रामीण मंदिर गए थे. तभी उन्हें मंदिर के एक कमरे से दुर्गंध आती महसूस हुई. उन्होंने कमरे में जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. कमरे में पुजारी का शव पड़ा हुआ था. उन्होंने ही सबसे पहले मंदिर में पुजारी का शव देखा था.

पढ़ें-ज्वेलर्स से रंगदारी मांगने वाला बदमाश गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद

उन्हीं लोगों ने पुलिस को मामले को सूचना दी. इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची. तबतक मंदिर में लोगों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई थी. पुलिस ने लोगों से मामले की जानकारी एकत्र की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेज दिया.

पुजारी की नाम सुक्खा दास था, जो यूपी के सहारनपुर जिले के देवबंद तहसील के मिरगपुर गांव का रहने वाले था. एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पुजारी यहां करीब एक महीने पहले ही आया था. शक है कि पुजारी की हत्या की गई है. मौत के सही कारणों का पता तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.

पढ़ें-सड़क हादसे में बुझा घर का इकलौता चिराग, साथी गंभीर रूप से घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details