उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सम्मेलन संपन्न होते ही हरिद्वार पहुंचे पीठासीन अधिकारी, हरकी पैड़ी पर किया गंगा पूजन - presiding officers conference

79वां पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन समाप्त होने के बाद शुक्रवार को हरिद्वार का भ्रमण किया. इस दौरान पीठासीन अधिकारियों का यह दल हरिद्वार के भारत माता मंदिर, मनसा देवी, दक्ष मंदिर आदि के दर्शन कर पूजा अर्चना करने पहुंचा.

Haridwar
पीठासीन अधिकारियों ने किया हरिद्वार का भ्रमण

By

Published : Dec 20, 2019, 6:27 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 8:03 PM IST

हरिद्वार:राजधानी देहरादून में चल रहे अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 79वां सम्मेलन समाप्त होने के बाद विधायी निकायों के 24 विधानमंडलों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को हरिद्वार का भ्रमण किया. उन्होंने हरिद्वार के कनखल स्थित दक्ष मंदिर, भारत माता मंदिर, मनसा देवी आदि के दर्शन कर हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की.

सम्मेलन संपन्न होते ही हरिद्वार पहुंचे पीठासीन अधिकारी

इस दौरान गुजरात विधानसभा के स्पीकर राजेन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए उत्तराखंड की पावन भूमि पर विचार विमर्श किया है, जिसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे. हरिद्वार के इस पावन भूमि पर आकर सभी को गंगा मइया का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है. मसूरी का प्लान बदलकर हरिद्वार आना सभी ने ज्यादा उचित समझा. वहीं, सिक्किम के डिप्टी स्पीकर सांगे लेपचा ने कहा कि उत्तराखंड की भूमि पर आकर उन्हें बेहद अच्छा लगा है. यहां की पहाड़ी संस्कृति, जलवायु अद्भुत है.

ये भी पढ़ें:पुलिस ने की छापेमारी, 18 लीटर अवैध शराब के साथ धरा गया आरोपी

दक्ष मंदिर में पूजा करने से पहले यह दल हरिद्वार के भारत माता मंदिर पहुंचा. इसके बाद यह दल मनसा देवी व हरकी पैड़ी पहुंचे, जहां मां गंगा के निर्मल जल को देख दल के लोग अभिभूत हो गए. श्रद्धा भाव से मां गंगा के जल को नमन करते हुए गंगा जल का आमचन किया.

बता दें कि बीते दिनों राजधानी देहरादून में 79वें विधायी निकायों के पीठासीन अधिकारियों का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक समेत प्रदेश सरकार के मंत्री, शहर के विधायक व पूर्व विधायक भी उपस्थित थे. अपने अभिभाषण में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा था कि उत्तराखंड की धरती ऋषि मुनियों की धरती है. लोकतंत्र पर लोगों की आस्था का प्रमाण इस बात से मिलता है कि 17वीं लोकसभा में 67.40 मतदान हुआ है. लोकसभा सदन की कार्यवाही 37 दिन चला और 35 विधेयक पास हुए लेकिन एक भी दिन सदन की कार्यवाही स्थगित नहीं हुई. सदन लोकतंत्र का मंदिर है, जनता के विश्वास और भरोसे का मंदिर है. प्रश्नकाल और शून्यकाल में अधिकतर सदस्यों को बोलने का मौका मिला.

Last Updated : Dec 20, 2019, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details