उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महामहिम कल पहुंचेंगे देवभूमि उत्तराखंड, हरिद्वार में परिवार सहित करेंगे पूजा अर्चना

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल हरिद्वार पहुंच रहे हैं. उनके इस दौरे को लेकर आज एक दिन पहले पूरा पुलिस अमला हरिद्वार में मौजूद रहा. इस दौरान आईआईटी रुड़की और हरिहर आश्रम में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की जायजा लिया.

सुरक्षा का जायजा लेती पुलिस.

By

Published : Oct 3, 2019, 7:46 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 8:58 PM IST

हरिद्वार: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल अपने हरिद्वार दौरे पर आ रहे हैं. जहां वे रुड़की स्थित आईआईटी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वहीं शाम को वे हरिद्वार कनखल के हरिहर आश्रम में स्वामी अवधेशानंद गिरि से भी मुलाकात और परिवार के साथ पूजा अर्चना करेंगे. वहीं, महामहिम से इस दौरे को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

महामहिम कल पहुंचेंगे देवभूमि उत्तराखंड.

वहीं, आज डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने खुद हरिद्वार पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही इस दौरान होने वाली तैयारियों को लेकर पुलिस द्वारा रिहर्सल भी की गई. डीजी अशोक कुमार ने कहा कि उनके द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे पर कई वीवीआईपी प्रोटोकॉल के तहत आने वाले हैं. इनमें मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्रियों के साथ-साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, राज्यपाल और उत्तराखंड के कई मंत्री पहुंचेंगे.

पढे़ं-प्रकृति के साथ लेना चाहते हैं छुट्टियों का मजा तो ये जगह आपके लिए है मुफीद

हरिहर आश्रम के परमाध्यक्ष स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज का कहना है कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद अपने परिवार के साथ निजी दौरे पर हरिहर आश्रम पहुंचेंगे. हरिहर आश्रम पहुंचने पर माननीय राष्ट्रपति द्वारा पारद शिवलिंग की पूजा अर्चना की जाएगी. स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने बताया कि राष्ट्रपति कोविंद का उत्तराखंड दौरा कल्याणकारी होने वाला है. शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक का कहना है कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम रुड़की आईआईटी में आयोजित होगा. इस दौरे को लेकर शासन प्रशासन की ओर से सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.

Last Updated : Oct 3, 2019, 8:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details