हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार के दिव्य प्रेम सेवा मिशन में पिछले एक साल से रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है, जिसके तहत दिव्य प्रेम सेवा मिशन में सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग पूजन का आयोजन किया जा रहा था. वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देहरादून पहुंचेंगे. वहीं कल 27 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हरिद्वार में एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. रजत जयंती के समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 27 मार्च को भाग लेंगे. ऐसे में इस कार्यक्रम को लेकर दिव्य प्रेम सेवा मिशन और जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारियां कर ली हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज पहुंचेंगे देहरादून, कल दिव्य प्रेम सेवा मिशन के समारोह में होंगे शामिल - Divya Prem Seva Mission
कुष्ठ रोगियों के लिए काम करने वाले दिव्य प्रेम सेवा मिशन को 25 साल पूरे होने वाले हैं, जिसके लिए 27 मार्च को एक विशेष कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज देहरादून पहुंचेंगे. वहीं कल 27 मार्च को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हरिद्वार धर्मनगरी में होंगे.
बता दें कि कुष्ठ रोगियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए और उनकी तमाम समस्याओं को देखते हुए 25 साल पहले हरिद्वार स्थित दिव्य प्रेम सेवा मिशन की स्थापना हुई थी. आज भी दिव्य प्रेम सेवा मिशन न केवल कुष्ठ रोगियों की देखभाल कर रहा है, बल्कि उन्हें नया जीवन देने का काम कर रहा है. ऐसे में 26 यानी आज, 27 और 28 मार्च को दिव्य प्रेम सेवा मिशन अपना रजत जयंती समारोह मनाने जा रहा है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शिरकत करेंगे.
पढ़ें- राष्ट्रपति के उत्तराखंड दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, राज्यपाल और सीएम करेंगे रिसीव
वहीं, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के रजत जयंती समापन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उत्तराखंड के गवर्नर रिटायर्ड जनरल गुरमीत सिंह भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संयोजक संजय चतुर्वेदी ने बताया सेवा साधना के 25 वर्ष पूरे होने पर कर्मकांड की पूर्ण तिथि होने पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें 26 मार्च को संत सम्मान समारोह आयोजित होगा और 27 तारीख को रजत जयंती समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे.