हरिद्वार:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का स्वास्थ्य खराब होने के चलते दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिस कारण उनका एक एक अप्रैल को प्रस्तावित हरिद्वार का दौरा स्थगित हो गया है. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही थीं, मेला पुलिस और जिला प्रशासन राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारी में लगा हुआ था. अचानक राष्ट्रपति का दौरा रद्द होने से उनके सभी प्रस्तावित कार्यक्रम भी रद्द हो गये हैं. वहीं, सीएम तीरथ सिंह रावत ने भी राष्ट्रपति के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
राष्ट्रपति हरिद्वार पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले थे मगर राष्ट्रपति का दौरा स्थगित होने से दीक्षांत समारोह भी टाल दिया गया है. आने वाले समय में जब राष्ट्रपति का दोबारा कार्यक्रम बनेगा उसके बाद दीक्षांत कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है.
पढ़ें- सल्ट विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी को लेकर बीजेपी में मंथन जारी