हरिद्वार/ऋषिकेश:आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) दो दिवसीय हरिद्वार दौरा पहुंचेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति पतंजलि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (Patanjali University convocation) में शिरकत करेंगे. 29 नवंबर को वह शांतिकुंज में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे. उनके दौरे को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कार्यक्रम की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि हरिद्वार पतंजलि विश्विद्यालय के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति 5 घंटे तक कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति पतंजलि विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण और एक नए भवन का शिलान्यास भी करेंगे. उनके दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. वहीं हवाई मार्ग से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पतंजलि योग पीठ पहुंचेंगे.
2019 में आए थे हरिद्वार: इससे पहले राष्ट्रपति कोविंद अक्टूबर 2019 में भी हरिद्वार आए थे. उन्होंने पत्नी सविता कोविंद के साथ हरिद्वार के कनखल स्थित हरिहर आश्रम में पहुंचकर श्री पारदेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना और रुद्राभिषेक किया था. इस दौरान जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज की देखरेख में उन्होंने पूजन किया था.
टीमें तैनात: ऋषिकेश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यक्रम (President Ram Nath Kovind program in Rishikesh) है. जिसको लेकर सरकारी अमले के साथ वन विभाग की टीम भी अलर्ट पर है. दरअसल, राष्ट्रपति कार्यक्रम का रूट प्लान जारी (Route plan of President program released) हो गया है. जिसके तहत राष्ट्रपति आज (28 नवंबर) की शाम 3:30 बजे हेलीपैड पर MI-17 हेलीकॉप्टर (MI-17 helicopter) से लैंड करेंगे. यहां से राष्ट्रपति सड़क मार्ग से परमार्थ निकेतन (Parmarth Niketan) जाएंगे और गंगा आरती में शामिल होंगे.