उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: मिहिर भोज संघ ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

लक्सर में मिहिर भोज संघ के अध्यक्ष भीम गुज्जर ने सचिन पायलट की छवि धूमिल करने के संबंध में एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है.

By

Published : Jul 21, 2020, 8:13 PM IST

president
गुर्जर समुदाय

लक्सर: मिहिर भोज संघ के अध्यक्ष भीम गुज्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद गुर्जर समुदाय ने सचिन पायलट की छवि धूमिल करने के संबंध में उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि कुछ दिनों से राजस्थान सरकार और सचिन पायलट के बीच सियासी गतिरोध चल रहा है.

उसमें राजस्थान सरकार के द्वारा सचिन पायलट की छवि खराब करने की कोशिश की. इनके साथ के अन्य विधायक गणों और मंत्री गणों की सदस्यता समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. जबकि, ये समस्त विधायक और मंत्रीगण एक होटल में ठहरे हुए थे. जहां पर इन्होंने ना तो पार्टी विरोधी कोई हरकत की और ना ही किसी अन्य पार्टी में गए. सचिन पायलट की छवि और अन्य विधायकों की सदस्यता पर राष्ट्रपति अपने विवेक से निर्णय लें.

मिहिर भोज संघ ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

पढ़ें:कंपनी के खर्चे पर कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट के निर्देश पर कांग्रेस ने खड़े किए सवाल

मिहिर भोज संघ के अध्यक्ष भीम गुज्जर ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने में सचिन पायलट की अहम भूमिका रही है. राजस्थान में पायलट ने कांग्रेस पार्टी को मजबूती से खड़ा करने का काम किया है. कांग्रेस द्वारा पायलट की छवि की धूमिल करने का काम किया जा रहा है. जिसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही इन्होंने राजस्थान सरकार को भंग कर राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की है. वहीं, एसडीएम पूरन सिंह राणा ने कहा कि मीर भोज गुर्जर संघ के द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. इस ज्ञापन को राष्ट्रपति भेजा जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details