लक्सर: मिहिर भोज संघ के अध्यक्ष भीम गुज्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में राजस्थान सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इसके बाद गुर्जर समुदाय ने सचिन पायलट की छवि धूमिल करने के संबंध में उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि कुछ दिनों से राजस्थान सरकार और सचिन पायलट के बीच सियासी गतिरोध चल रहा है.
उसमें राजस्थान सरकार के द्वारा सचिन पायलट की छवि खराब करने की कोशिश की. इनके साथ के अन्य विधायक गणों और मंत्री गणों की सदस्यता समाप्त करने की कोशिश की जा रही है. जबकि, ये समस्त विधायक और मंत्रीगण एक होटल में ठहरे हुए थे. जहां पर इन्होंने ना तो पार्टी विरोधी कोई हरकत की और ना ही किसी अन्य पार्टी में गए. सचिन पायलट की छवि और अन्य विधायकों की सदस्यता पर राष्ट्रपति अपने विवेक से निर्णय लें.