उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उर्स मेले की तैयारियों में जुटा पुलिस-प्रशासन, DM और SSP ने दी सख्त हिदायत - रुड़की न्यूज

बैठक में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का सख्त हिदायत दी है कि जायरीनों के साथ किसी भी तरह की अभृद्ता न की जाए. इस अलावा उर्स के दौरान प्रत्येक जायरीन और वाहनों पर नजर भी रखी जाए.

रुड़की

By

Published : Nov 6, 2019, 9:44 PM IST

Updated : Nov 6, 2019, 11:30 PM IST

रुड़की:पिरान कलियर साबिर पाक के 751वें सालाना उर्स मेले की तैयारियों जोर पर है. तैयारियों को लेकर बुधवार को हरिद्वार के एसएसपी डी.सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस व जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने सयुक्त रूप से पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम और एसएसपी की तरफ अधिकारियों को साफ तौर पर कहा गया है कि उर्स के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

बैठक में एसएसपी ने बताया कि कलियर उर्स मेले क्षेत्र को 5 जोन व 18 सेक्टर में बांटा गया है. जोन का प्रभार डिप्टी एसपी अनुज आर्य पर रहेगा. मेले में सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आधा दर्जन पुलिस चौकियां स्थापित की गई. उर्स के दौरान डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, तैराकी दल, मोटर बॉट सहित पीएसी की कम्पनी भी तैनात रहेगी.

पढ़ें-गढ़वाल विश्वविद्यालय: फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र, कॉलेजों में की तालबंदी

साथ ही बैठक में एसएसपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मियों का सख्त हिदायत दी है कि जायरीनों के साथ किसी भी तरह की अभ्रदता न की जाए. इस अलावा उर्स के दौरान प्रत्येक जायरीन और वाहनों पर नजर भी रखी जाए.

उर्स मेले की तैयारी

एसएसपी ने कहा कि जायरीनों की सुरक्षा उनके लिए सर्वोपरि है. ऐसे में तमाम पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैदी से काम करें. यदि कोई भी पुलिसकर्मी शराब के नशे में या फिर ड्यूटी से नदारद पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-असम पुलिस की हिरासत में उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत

वहीं, जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रशासन का प्रयास रहेगा कि बाहर से आने वाले जायरीनों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. उर्स की सभी व्यवस्था दरुस्त की जा रही हैं.

Last Updated : Nov 6, 2019, 11:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details