रुड़की:पिरान कलियर साबिर पाक के 751वें सालाना उर्स मेले की तैयारियों जोर पर है. तैयारियों को लेकर बुधवार को हरिद्वार के एसएसपी डी.सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस व जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने सयुक्त रूप से पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम और एसएसपी की तरफ अधिकारियों को साफ तौर पर कहा गया है कि उर्स के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
बैठक में एसएसपी ने बताया कि कलियर उर्स मेले क्षेत्र को 5 जोन व 18 सेक्टर में बांटा गया है. जोन का प्रभार डिप्टी एसपी अनुज आर्य पर रहेगा. मेले में सुरक्षा-व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आधा दर्जन पुलिस चौकियां स्थापित की गई. उर्स के दौरान डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, तैराकी दल, मोटर बॉट सहित पीएसी की कम्पनी भी तैनात रहेगी.
पढ़ें-गढ़वाल विश्वविद्यालय: फीस बढ़ोत्तरी के विरोध में सड़कों पर उतरे छात्र, कॉलेजों में की तालबंदी