उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेलाधिकारी ने किया महामंडलेश्वर नगर का निरीक्षण - kumbh mela haridwar updates

कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने चंडी घाट पुल के पास लगने वाले महामंडलेश्वर नगर का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के लिए हमारी रेत में कलाकृतियां बनाने की योजना है.

kumbh mela haridwar
कुंभ मेले की तैयारी.

By

Published : Jan 22, 2021, 11:04 AM IST

हरिद्वार:कुंभ मेले के भव्य आयोजन के लिए हरिद्वार जिला प्रशासन और मेलाधिकारी दीपक रावत जी जान से लगे हुए हैं. यही वजह है कि मेलाधिकारी दीपक रावत का कुंभ मेले के लिए होने वाली व्यवस्थाओं को लेकर लगातार जमीनी स्तर पर निरीक्षण जारी है. इसी क्रम में मेलाधिकारी ने चंडी घाट पुल के पास लगने वाले महामंडलेश्वर नगर का स्थलीय निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. यही नहीं महामंडलेश्वर नगर बसाने के लिए और आने वाले साधु संतों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मेलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए. मेला प्रशासन द्वारा महामंडलेश्वर नगर के पास रेत पर कलाकृतियां भी बनाई जाएंगी, जो कुंभ आने वाले श्रद्धालु साधु संतों को मंत्रमुग्ध करेगा.

वहीं निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने भी जल्द महामंडलेश्वर नगर बनाए जाने और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है. मेलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि यहां पर जमीन समतल है. महामंडलेश्वर नगर बनाने से पहले यहां पर झाड़ियां काटनी पड़ेंगी, जो आसानी से हो जाएगा. गौरीशंकर सेक्टर में बिजली का कार्य गतिमान है.

यह भी पढें-उत्तराखंड में 'आत्मनिर्भर' हो रहा हस्तशिल्प उद्योग, 'ऑनलाइन' से आसमान छू रही उम्मीदें

उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के लिए रेत में कलाकृतियां बनाने की योजना है. पहले यह योजना चंडी टापू पर क्रियान्वित होनी थी, मगर चंडी टापू पर रेत काफी कम है. वहीं महामंडलेश्वर नगर के पास बड़े क्षेत्र में रेत का फैलाव है तो अब यह योजना यहां पर क्रियान्वित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details