उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: जल्द शुरू होगा रोडवेज बस अड्डे का निर्माण, तेज हुई कवायद - लक्सर हिंदी समाचार

लक्सर में जल्द ही रोडवेज बस अड्डे का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा, जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

जल्द शुरू होगा रोडवेज बस अड्डे का निर्माण

By

Published : Nov 17, 2019, 11:43 PM IST

लक्सर: शहर में स्थानीय लोगों द्वारा काफी दिनों से रोडवेज बस अड्डे की मांग की रही थी. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा नगर में रोडवेज बस अड्डे के निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, प्रशासन ने रुड़की तिराहे के नजदीक बस अड्डे के निर्माण के लिए जमीन भी तलाशना शुरू कर दिया गया है.

बता दें कि स्थानीय लोगों द्वारा नगर में रोडवेज बस अड्डे की काफी समय से मांग उठ रही थी. ऐसे में प्रशासन द्वारा जल्द ही लोगों को रोडवेज बस अड्डे की सौगात मिलने जा रही है. अभी तक लोगों को रुड़की, हरिद्वार ऐसे ही अन्य स्थानों पर जाने के लिए या तो अपने वाहनो का प्रयोग करना पड़ता था या फिर प्राइवेट साधनों का सहारा लेना पड़ता था, ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.

जल्द शुरू होगा रोडवेज बस अड्डे का निर्माण.

ये भी पढ़ें: जेपी नड्डा के दौरे से बीजेपी में खुशी की लहर, कार्यकर्ता बोले- नई ऊर्जा का हुआ संचार

वहीं, उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा का कहना है कि, उनके पास लक्सर में रोडवेज बस अड्डा बनाने के लिए प्रस्ताव आया था, जिसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. उन्होंने बताया कि जल्द ही इस पर काम शुरू करा दिया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details