लक्सर: शहर में स्थानीय लोगों द्वारा काफी दिनों से रोडवेज बस अड्डे की मांग की रही थी. जिसको लेकर प्रशासन द्वारा नगर में रोडवेज बस अड्डे के निर्माण की तैयारियां शुरू कर दी है. वहीं, प्रशासन ने रुड़की तिराहे के नजदीक बस अड्डे के निर्माण के लिए जमीन भी तलाशना शुरू कर दिया गया है.
बता दें कि स्थानीय लोगों द्वारा नगर में रोडवेज बस अड्डे की काफी समय से मांग उठ रही थी. ऐसे में प्रशासन द्वारा जल्द ही लोगों को रोडवेज बस अड्डे की सौगात मिलने जा रही है. अभी तक लोगों को रुड़की, हरिद्वार ऐसे ही अन्य स्थानों पर जाने के लिए या तो अपने वाहनो का प्रयोग करना पड़ता था या फिर प्राइवेट साधनों का सहारा लेना पड़ता था, ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था.