हरिद्वार:हरिद्वार के जिला भाजपा कार्यालय में बीजेपी की बैठक हुई. इस बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री अजय कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने कहा कि यह हरिद्वार और उत्तराखंड के कार्यकर्ताओं के लिए सौभाग्य का विषय है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दौरे की शुरुआत हरिद्वार जनपद से हो रही है. दिनांक 4, 5, 6 और 7 दिसंबर को वह उत्तराखंड में रहेंगे जिसकी शुरुआत दिनांक 4 दिसंबर को हरिद्वार से होगी.
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के हरिद्वार स्वागत कार्यक्रम के संयोजक विनय रोहिला ने बताया कि दिनांक 4 दिसंबर को उनके लिए 9 स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम तय किए गए हैं. जिनमें नेपाली फार्म पर विधायक प्रदीप बत्रा, सत्यनारायण मंदिर पर विधायक देशराज कर्णवाल, मिडवे रिजॉर्ट पर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, रायवाला पेट्रोल पंप पर विधायक सुरेश राठौर, फ्लाईओवर रायवाला पर विधायक संजय गुप्ता, होटल रीजेंटा पर विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, देव संस्कृति विश्वविद्यालय मुख्य द्वार पर जय भगवान सैनी सुबोध राकेश, सप्त ऋषि चुंगी पर विधायक आदेश चौहान और शांतिकुंज पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को स्वागत की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन नौ स्थानों पर संगठन के भी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
मां गंगा के दर्शन और संतों के आशीर्वाद से दौरे की शुरुआत करेंगे नड्डा - preparations welcoming jp nadda haridwar
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत को लेकर हरिद्वार बीजेपी द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभी पदाधिकारियों को स्वागत के लिए उनके स्थान बताने के साथ ही उन्हें कार्यक्रम की सभी जानकारी दे दी गई हैं.
पढ़ें-कांग्रेस पर मुन्ना की चुटकी, कहा- 'सूत ना कपास, जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा'
प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी ने कहा राष्ट्रीय अध्यक्ष का देवभूमि में आगमन ऐतिहासिक और भव्य हो इसकी चिंता सभी कार्यकर्ताओं को करनी है. पुष्प वर्षा और हाथों में झंडे लेकर मानव श्रृंखला बनाकर कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया जाएगा. रास्ते में जगह-जगह बैनर होर्डिंग और झंडे लगाए जाएंगे. जिसकी जिम्मेदारी पहले से ही सौंप दी गई है. महामंत्री कुलदीप कुमार ने कहा कि जिन स्थानों पर विधायकों को जिम्मेदारी दी गई है उस विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता उसी स्थान पर स्वागत करेंगे. इस कार्यक्रम में शक्ति केंद्र के संयोजक सभी पार्षद मंडल पदाधिकारी भी अपेक्षित रहेंगे.