देहरादून:साल 2021 में हरिद्वार होने वाले कुंभ मेला की तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं. शासन स्तर पर कुंभ मेला का रोडमैप तैयार किया जा रहा है ताकि इस बार कुंभ मेला का बेहतर और भव्य आयोजन किया जा सके. बता दें, उत्तराखंड राज्य बनने के बाद पहली बार साल 2010 में हुई कुंभ मेला का आयोजन किया गया था.
हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि हरिद्वार के कुंभ का अलग ही महत्व है. साल 2010 में कुंभ बेहतर तरीके से संपन्न हुआ था. 2021-22 में आने वाले कुंभ को भी बेहतर तरीके से आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हरिद्वार का सांसद होने के नाते वो चाहेंगे कि कुंभ 2021-22 एक बार फिर से यादगार बने और पूरी दुनिया से लोग एक बार फिर हरिद्वार आकर यहां से नई ऊर्जा लेकर जाए.
पढ़ें- मोदी कैबिनेट में शामिल होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने निशंक को दी बधाई, कांग्रेस ने कसा तंज