हरिद्वार: हर साल डेंगू कहर बनकर टूटता है, अगस्त और सितंबर का महीना डेंगू (Haridwar Preparations in Dengue) के लिहाज से बेहद संवेदनशील होता है. इस बार स्वास्थ्य विभाग (Haridwar Health Department) द्वारा डेंगू को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. जिसके लिए जिला हॉस्पिटल में एक विशेष डेंगू वार्ड भी बनाया है. इसी के साथ ही सभी ब्लॉक में डेंगू के लिए बेड रिजर्व किए गए हैं और यदि कोई स्थिति और भी बिगड़ती हुई दिखती है तो उसके लिए गुरुकुल में भी 45 बेड का एक डेंगू वार्ड तैयार किया गया है.
हरिद्वार में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद, बनाए विशेष डेंगू वार्ड - Haridwar Health Department
हरिद्वार में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. इस बार स्वास्थ्य विभाग (Haridwar Health Department) द्वारा डेंगू को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. जिसके लिए जिला हॉस्पिटल में एक विशेष डेंगू वार्ड भी बनाया है.
![हरिद्वार में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग मुस्तैद, बनाए विशेष डेंगू वार्ड haridwar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16065285-thumbnail-3x2-pic.jpg)
हरिद्वार में डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. वहीं हरिद्वार जिला अस्पताल के अलावा जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर डेंगू की जांच की व्यवस्था की गई है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त संख्या में किट मुहैया कराई गई है.
डेंगू पॉजिटिव आने पर पुष्टि के लिए सैंपल को राजकीय मेला अस्पताल के अलावा सिविल अस्पताल रुड़की में जांच के लिए भेजा जाएगा. इधर, डेंगू की रोकथाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से लक्सर और खानपुर ब्लाक क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को जागरूक किया गया. वहीं आशा वर्कर्स क्षेत्रवासियों को लगातार जागरूक कर रही हैं.