रुड़की: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद हरीश रावत ने भी राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है. जिसके बाद बीजेपी की ओर से विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल का बयान आया है. विस अध्यक्ष ने हरदा के इस्तीफे पर कहा कि चुनाव में हार और जीत तो होती ही रहती है. लेकिन व्यक्ति को अपनी हार से सीखना चाहिए.
हरीश रावत के इस्तीफे पर बोले प्रेमचंद अग्रवाल विस अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस फिलहाल अपने बुरे दौर से गुजर रही है. कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कांग्रेस बहुत पुरानी पार्टी है, वहां कई बड़े-बड़े कद्दावर नेता हैं, उन सबको इस हार का आत्ममंथन करना चाहिए.
पढे़ं-राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफे को लेकर बोले हरदा, 'मैंने अपना कर्तव्य किया पूरा'
उन्होंने कहा कि आज पक्ष बहुत मजबूत स्थिति में हैं और देश के विकास को लेकर स्वाभिमान के साथ आगे बढ़ रहा है. विस अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष का रहना भी बहुत जरूरी होता है, लेकिन आज विपक्ष कमजोर हो गया है.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने भी इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अभी तक उनका इस्तीफा स्वीकार होने की पुष्टि नहीं हुई है. अपने इस्तीफे की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दी.