उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में आंगनबाड़ी सेंटर ने गर्भवती को दे दिया रेत मिला नमक ! - लक्सर गर्भवाती महिला आंगनबाड़ी केंद्र

आंगनबाड़ी केंद्र से गर्भवती महिलाओं को मिले नमक में रेत की मिलावट पाई गई है. मामले को लेकर लोगों ने आधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है.

laksar
नमक में मिली रेत की मिलावट

By

Published : Apr 14, 2021, 7:38 AM IST

Updated : Apr 14, 2021, 9:47 AM IST

लक्सर:आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और पोषाहार की आपूर्ति करने वाले व्यक्तियों की मिलीभगत महिलाओं और गर्भ में पल रहे शिशुओं की सेहत पर भारी पड़ रही है. आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं को दिये जा रहे पोषाहार में मिलावटी खाद्य पदार्थ उनकी सेहत को नुकसान पहुंचा रहे हैं. लक्सर में गर्भवती महिला को दिए गए नमक में रेत की मिलावट का मामला सामने आया है.

नमक में रेत की मिलावट

आंगनबाड़ी केंद्रों पर गर्भवती महिलाओं और शिशु को जन्म देने के बाद तीन वर्ष तक टेक होम योजना के तहत पोषाहार उपलब्ध कराया जाता है. योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं. आरोप है कि कई केंद्रों पर पोषाहार वितरित ही नहीं होता है. कई केंद्र पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और पोषाहार उपलब्ध कराने वाले ठेकेदारों की मिलीभगत से मिलावट वाला पोषाहार खरीदकर वितरण के नाम पर औपचारिकता पूरी की जा रही है. लोगों का कहना है कि लंबे समय से चल रहे इस गोरखधंधे की जानकारी होने पर भी विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं.

पढ़ें:वनाग्नि से 8 जिलों में एक लाख से अधिक पौधे जलकर हुए खाक

नमक में मिली है रेत

सेठपुर गांव में गर्भवती महिला को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नमक के पैकेट दिए. इनमें बड़ी मात्रा में रेत मिला. मामले को लेकर कांग्रेस के प्रदेश सचिव बालेश्वर सिंह ने बताया कि गर्भवती के यहां भोजन करते समय किरकिरा महसूस करने पर उन्होंने नमक के पैकेट को देखा. फिर जब नमक को पानी में डालकर देखा गया तो उसमें बड़ी मात्रा में रेत पाया गया. बालेश्वर सिंह ने बताया कि इस प्रकार मिलावटी पदार्थ खाने से गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे शिशु की जान को खतरा हो सकता है. उन्होंने विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन सीडीपीओ ने कुंभ में व्यस्त होने की बात कही.

वहीं, एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. यह बेहद ही गंभीर बात है. इसकी जांच कराई जा रही है. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Apr 14, 2021, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details