उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गर्भवती महिला का होने वाला था अंतिम संस्कार, भाई को दिखा गले पर निशान, बुलाई पुलिस - Pregnant woman died

लक्सर कोतवाली (Laksar Kotwali) क्षेत्र के कबूलपुरी रायघाटी गांव (Laksar Kabulpuri Raighati Village) में नवविवाहिता काजल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजन जब शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए तो भाई को काजल के गले में निशान दिखाई दिया, जिसके बाद काजल के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप (Laksar woman murder) लगाया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 15, 2022, 11:48 AM IST

Updated : Oct 15, 2022, 3:12 PM IST

लक्सर:हरिद्वार जनपद कीकोतवाली लक्सर (Laksar Kotwali) क्षेत्र के कबूलपुरी रायघाटी गांव (Laksar Kabulpuri Raighati Village) में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका का नाम काजल बताया जा रहा है. करीब तीन साल पहले उसकी शादी हुई थी. परिजन जब अंतिम संस्कार के लिए शव को ले गए तो भाई को काजल के गले में निशान दिखाई दिया. काजल के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप (Laksar woman murder) लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

लक्सर के कलसिया निवासी बालचंद ने बताया कि करीब तीन साल पहले अपनी बेटी काजल की शादी कबूलपुरी रायघटी निवासी रविंद्र के साथ की थी. काजल का एक डेढ़ साल का बेटा है. फिलहाल काजल करीब छह महीने की गर्भवती थी. बीती रात काजल के पति रविंद्र ने उनके घर फोनकर काजल की तबीयत खराब होने की बात बताई. परिजन कबूलपुरी रायघटी पहुंचे तो वहां काजल मृत (Laksar woman death) मिली. ससुरालियों का कहना था कि गर्भवस्था में अचानक पेट के बल गिरने के कारण उसकी मौत हुई है.

गर्भवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
पढ़ें- टैंकर की टक्कर से महिला की मौत, हादसा सीसीटीवी में कैद

मायकेवालों ने उनकी बात पर विश्वास करते हुए दाह संस्कार की तैयारी शुरू कर दी. इसी दौरान काजल के भाई शिवकुमार को शव के गले पर तार का निशान दिखाई दिया. उसने आसपास तलाश किया तो पलंग के एक खाने में तार भी मिल गया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही पुलिस काजल के पति, ससुर व देवर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Oct 15, 2022, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details