उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: झोलाछाप की लापरवाही गर्भवती पर पड़ी भारी, मौत - डॉ. सरोज नैथानी

रुड़की में निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया. मामले में सीएमओ ने कहा है कि जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

roorkee news
roorkee news

By

Published : Jan 3, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 8:15 PM IST

रुड़की:गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में फर्जी तरीके से चल रहे एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल के झोलाछाप डॉक्टर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. वहीं, पीड़ित लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी है. सूचना मिलते ही सीओ सिटी चंदन सिंह बिष्ट मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.

झोलाछाप की लापरवाही गर्भवती पर पड़ी भारी, महिला की मौत.

बता दें कि रामपुर गांव के रहने वाले शाहिद ने अपनी गर्भवती पत्नी शबाना को डिलीवरी के लिए गुलाब नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों ने परिजनों को बताया गया कि शबाना में खून की कमी है. जिसके चलते भी डिलीवरी नहीं की जा सकती, इसलिए महिला को खून चढ़ाना पड़ेगा. परिजनों ने किसी तरह से खून की व्यवस्था की, लेकिन खून चढ़ाते ही महिला की मौत हो गई.

पढ़ें-उत्तरकाशी जिला अस्पताल से डॉक्टर नदारद, ग्रामीण परेशान

महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. मौके पर पहुंची हरिद्वार सीएमओ डॉ. सरोज नैथानी ने कहा कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. पूरे मामले की जांच होगी. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Jan 3, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details