उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

इलाज के दौरान गर्भवती महिला और नवजात की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप - डॉक्टर की लापरवाही का मामला

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही की कारण अमीना की मौत हुई है. हालांकि पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

roorkee

By

Published : Jun 18, 2019, 11:53 PM IST

Updated : Jun 19, 2019, 12:07 AM IST

रुड़की:सिविल लाइन कोतवाली इलाके में एक निजी अस्तपाल में इलाज के दौरान गर्भवती महिला और उसके नवजात बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में जमकर हंगामा किया. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें- सर्दियों में अब पशुपालकों को नहीं होगी चारे की कमी, मिलेगा मक्के से बना साइलेज

जानकारी के मुताबिक लंढौरा क्षेत्र निवासी अमीना को प्रसव पीड़ा के चलते रुड़की के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अमीना का चैकअप करने के बाद डॉक्टर ने कहा कि नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो सकती. इसलिए इसका ऑपरेशन करना पड़ेगा.

इलाज के दौरान गर्भवती महिला और नवजात की मौत

परिजनों को सहमति के बाद डॉक्टर अमीना को ऑपरेशन थिएटर में ले गए. परिजनों के मुताबिक डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान अमिना की बच्चे दानी फट गई थी, जिस कारण बच्ची की मौत हो गई.

पढ़े- GROUND REPORT: केदारधाम की राह नहीं आसान, हर पल हादसे को दावत दे रहा पैदल मार्ग

परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही की आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल में हंगामा करना शुरू कर दिया था. इसी बीच मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने परिजनों को जैसे-तैसे समझाकर शांत कराया. इसी बीच अमीना की हालत भी बिगड़ती जा रही थी. जिसके बाद परिजन अमीना को लेकर दूसरे अस्पताल में लेकर गए, लेकिन बीच रास्ते में ही अमीना ने दम तोड़ दिया. जिसके बाद परिजनों में हॉस्पिटल में हंगामा किया.

इस बारे में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण अमीना की मौत हुई है. परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच की जाएगी. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 19, 2019, 12:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details