रुड़की:क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को बारात आने की तैयारियां पूरी हो चुकी थी, बारातियों व घरातियों के लिये खाना परोसने की तैयारी भी पूरी हो चुकी थी. ऐन बारात आने के समय से कुछ ही पहले दूल्हे की प्रेमिका दुल्हन के गांव पहुंच गई. जहां उसने अपने इश्क की दास्तान सुनाकर शादी रोकने की गुहार लगाई. जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा. लड़की पक्ष वालों ने दूल्हे के घर वालों से इस बारे में बात की. जिसके बाद आपसी राजीनाम कर के मामले को रफा-दफा किया गया.
जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मुस्लिम समुदाय के एक व्यक्ति के यहां शनिवार को बारात आनी थी. बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ही एक गांव से यह बारात आनी थी. दुल्हन के घर में शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी थी. दुल्हन पक्ष की ओर से दूल्हें के घर दहेज का सामान भी भेज दिया गया था. शुक्रवार को दुल्हन पक्ष की ओर से दूसरे समुदाय के लोगों को दावत दी गई. शनिवार को बारातियों व घरातियों के लिये भी खाने-पीने की तमाम इतंजामात किये गये.
पढ़ें-CDS बिपिन रावत को गीत के माध्यम से श्रद्धांजलि, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी दी अपनी आवाज