उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ननकाना साहिब हमला: गुस्से में तोगड़िया, बोले- पाकिस्तान को सिखाओ 1971 जैसा सबक

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद को मजबूत करने के लिए प्रवीण तोगड़िया इन दिनों उत्तराखंड के भ्रमण पर है. शनिवार को वे हरिद्वार और रुड़की पहुंचे, जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान तोगड़िया ने नागरिक संशोधन कानून-2019 (सीएए) को लेकर अपने विचार रखे.

pravin togadia
प्रवीण तोगड़िया

By

Published : Jan 4, 2020, 6:28 PM IST

हरिद्वार/रुड़की:अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने पाकिस्तान में सिखों के धार्मिक स्थल ननकाना साहिब पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस मामले को गंभीरता से लेना चाहिए. जिस तरह से 1971 में इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान पर हमला किया था. उसी तर्ज पर भारत सरकार को पाकिस्तान पर हमला कर उसके दो टुकड़े कर देने चाहिए.

ननकाना साहिब में हुए हमले पर तोगड़िया की दो टूक.

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद को मजबूत करने के लिए प्रवीण तोगड़िया इन दिनों उत्तराखंड के भ्रमण पर हैं. शनिवार को वे हरिद्वार और रुड़की पहुंचे, जहां उन्होंने अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान तोगड़िया ने नागरिक संशोधन कानून-2019 (सीएए) को लेकर भी अपने विचार रखे.

पढ़ें- विश्व ब्रेल दिवस: दिव्यांगों के लिए वरदान साबित हो रही केंद्रीय ब्रेल प्रेस, मिल रही शिक्षा की रोशनी

तोगड़िया ने सीएए का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार को पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आए हिंदुओं की रक्षा जरूर करनी चाहिए. लेकिन सरकार को 1990 से अपने ही देश में शरणार्थी बने हुए कश्मीरी हिंदुओं की चिंता अधिक करनी चाहिए. अगर भारत में कश्मीर का हिन्दू शरणार्थी बनकर घूमता रहेगा तो ये सम्मान की बात तो नहीं होगी.

पढ़ें- CAA पर हिमाचल सीएम जयराम का कांग्रेस पर निशाना, कहा- कर रहे बंटवारा

तोगड़िया ने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह हिंदुओं की रक्षा, सुरक्षा व हुकूक की लगाई को लेकर निकले हैं, लेकिन कुछ लोग सत्ता के नशे में दिल्ली रह गए. उन्होंने नाम ना लेते हुए कहा कि कुछ लोग हरिद्वार यानी धर्म की राह पर निकले थे, लेकिन लोग सत्ता के लालच में अपना मार्ग भूल गए, लेकिन मेरा जो उद्देश्य है मैं उसे मार्ग पर आगे बढ़ रहा हूं. तोगड़िया ने साफ किया कि वह किस राजनीतिक दल के पक्षधर नहीं हैं वह सिर्फ हिंदुओं के पक्ष में हैं और उसी राह पर आगे बढ़ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details