उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रवीण तोगड़िया ने कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग, शराब और बूचड़खाने पर त्रिवेंद्र सरकार को घेरा - उत्तराखंड न्यूज

प्रवीण तोगड़िया ने उत्तराखंड में शराब और बूचड़खाने को लेकर राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान बीजेपी शराब का विरोध कर रही थी, लेकिन अब सरकार बनते ही बीजेपी शराब फैक्ट्री लगवा रही है. साथ ही कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग की.

praveen togadia

By

Published : Jul 14, 2019, 2:55 AM IST

हरिद्वारःअंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया हरिद्वार दौरे पर हैं. तोगड़िया अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. धर्मनगरी पहुंचे तोगड़िया ने कश्मीर से धारा 370 हटाने, जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता लागू कराने की मांग की. साथ ही उत्तराखंड में शराब और बूचड़खाने का भी खुलकर विरोध किया.

जानकारी देते अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया.

विहिप से बाहर निकाले जाने के बाद से ही प्रवीण तोगड़िया लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में प्रवीण तोगड़िया ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को राम मंदिर की चिंता नहीं है. बीजेपी के पास ऐसी वॉशिंग मशीन है. जिसमें आते ही माफिया अपराधी भी देशभक्त हो जाते हैं. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से कश्मीर से धारा 370 हटाने को कहा. उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- ट्रिपल तलाक की चिंता है, पर टेंट में बैठे राम की नहीं

वहीं, प्रवीण तोगड़िया ने उत्तराखंड में शराब और बूचड़खाने को लेकर राज्य सरकार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के दौरान बीजेपी उत्तराखंड में शराब फैक्ट्री और बूचड़खाने का विरोध कर रही थी, लेकिन विरोध करने वाली बीजेपी, अब सरकार बनते ही प्रदेश में शराब की फैक्ट्री लगवा रही है. साथ ही कहा कि देवभूमि में बूचड़खाने भी खुलवा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार देवभूमि को दानव भूमि बनाने में लगी हुई है. साथ ही कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रदेश में शराब और बूचड़खाने का विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details