हरिद्वारःअंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया हरिद्वार दौरे पर हैं. तोगड़िया अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के दो दिवसीय अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. धर्मनगरी पहुंचे तोगड़िया ने कश्मीर से धारा 370 हटाने, जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक संहिता लागू कराने की मांग की. साथ ही उत्तराखंड में शराब और बूचड़खाने का भी खुलकर विरोध किया.
विहिप से बाहर निकाले जाने के बाद से ही प्रवीण तोगड़िया लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में प्रवीण तोगड़िया ने एक बार फिर से बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार को राम मंदिर की चिंता नहीं है. बीजेपी के पास ऐसी वॉशिंग मशीन है. जिसमें आते ही माफिया अपराधी भी देशभक्त हो जाते हैं. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से कश्मीर से धारा 370 हटाने को कहा. उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू होना चाहिए.