हरिद्वार:अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया शनिवार को हरिद्वार पहुंचे. तोगड़िया अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद उत्तराखंड द्वारा आयोजित दो दिवसीय अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने से पहले तोगड़िया ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया. इस दौरान तोगड़िया बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी ने राम को छोड़ दिया है.
तोगड़िया ने कहा कि बीजेपी को सिर्फ 5 करोड़ मुसलमान छात्रों को स्कॉलरशिप देनी है. मुसलमान की बेटी की शादी में 51 हजार देने हैं, लेकिन बीजेपी को अयोध्या में राम का घर देना नहीं है. बीजेपी ने हिंदुओं से वादा खिलाफी की है. राम मंदिर निर्माण के लिए बीजेपी तुरंत कानून बनाए नहीं तो देश के हिंदू और संतों में आक्रोश पैदा हो जाएगा. बीजेपी को सिर्फ ट्रिपल तलाक की चिंता है, लेकिन टेंट में राम की चिंता नहीं है.
प्रवीण तोगड़िया ने बीजेपी पर बोला हमला पढ़ें- मछली के शिकार पर हाईकोर्ट सख्त, कुमाऊं कमिश्नर समेत इन अधिकारियों को किया तलब
हरिद्वार में मां गंगा की पूजा करते हुए तोडड़िया ने सभी क्षेत्रों में हिंदू आगे रहें और हरिद्वार का समाज शराब व क़त्ल खानों से मुक्त रहे ऐसी कामना भी की. मां गंगा की पूजा करने पहुंचे प्रवीण तोगड़िया का कहना है कि वे गंगा आरती में शामिल हुए और हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों का आशीर्वाद लिया.
तोगड़िया ने कहा कि धर्म की रक्षा और धर्म की सेवा में हिंदू हमेशा आगे रहें. अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने सुरक्षित हिंदू और सम्मानित हिंदू का संकल्प हर की पौड़ी से लिया है. तोगड़िया को विश्वास है कि मां गंगा और पुरोहितों के आशीर्वाद से उनका संकल्प पूरा होगा.
पढ़ें- मसूरी में पर्यटकों के भरी कार बेकाबू होकर खाई में गिरी, चार घायल
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में हिंदुत्व को लेकर कई मुद्दे पर चर्चा की जाएगी. प्रवीण तोगड़िया कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे. 2 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कई प्रदेशों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भाग लेंगे. इस अभ्यास वर्ग कार्यक्रम के माध्यम से हिंदुत्व को आगे कैसे बढ़ाया जाए इसको लेकर भी चर्चा की जाएगी.