हरिद्वार: शुक्रवार को हरिद्वार के स्वामी नारायण आश्रम में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत हुई. जिसमें संगठन से जुड़े करीब 2500 कार्यकर्ता भाग लेने हरिद्वार पहुंचे हैं. इसी बीच विश्व हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया भी पहुंचे, जहां उन्होंने राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत करने वाले विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक सिंघल को भारत रत्न और राम मंदिर निर्माण आंदोलन में शहीद हुए कोठारी बंधुओं को पद्म विभूषण दिए जाने की मांग उठाई.
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद संगठन के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि आज वे विश्व हिंदू परिषद का हिस्सा नहीं है, लेकिन मंदिर बन रहा है तो उन्हें कोई मलाल नहीं है. हमने अपना कर्तव्य अदा किया है और उसका आनंद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि राम मंदिर आंदोलन का नेतृत्व करने वाले अशोक सिंघल सहित सभी लोगों को भारत रत्न और वीरगति प्राप्त हुए कोठारी बंधु समेत सबको पद्म भूषण देने की मांग की गई है.