उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दीया जलाने से नकारात्मक शक्तियों का होगा विनाश, इस मंत्र का करें जापः डॉ. प्रणव पंड्या - 9 o clock

गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने देश की जनता और अपने अनुयायियों से अपील की है कि पीएम मोदी के आह्वान को सफल बनाएं.

haridwar news
प्रणव पंड्या

By

Published : Apr 5, 2020, 11:00 AM IST

हरिद्वारः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 5 अप्रैल यानी आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती जलाने की अपील की है. जिसका समर्थन गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने समर्थन किया है. प्रणव पंड्या का कहना है कि दीपक जलाने से चारों ओर शुद्धता का वातावरण बन जाता है. साथ ही नकारात्मक शक्तियों का विनाश होता है.

दीया जलाने से नकारात्मक शक्तियों का होगा विनाश.

गायत्री परिवार के प्रमुख डॉ. प्रणव पंड्या ने देश की जनता और अपने अनुयायियों से अपील की है कि पीएम मोदी के आह्वान को सफल बनाएं. साथ ही दीपक जलाने का महत्व भी बताया. उन्होंने कहा कि दीपक जलाने के दौरान आप किसी भी तरह की प्रार्थना भगवान से कर सकते हैं. इस दौरान गायत्री मंत्र का पाठ कर सकते हैं. साथ ही बताया कि अंत में महामृत्युंजय का जाप कुछ समय के लिए करना काफी उत्तम रहेगा.

डॉ. प्रणव पंड्या ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के इस अपील को हम सबको मिलकर सफल बनाना है. जबकि, एक साथ दीपक जलाने से ये संदेश भी जाएगा की हम सभी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं. ऐसे में हमें मिलकर कोरोना को हराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details