हरिद्वार:निरंजनी अखाड़े के आचार्य पद को लेकर रार थमने का नाम नहीं ले रही है. अपने आपको निरंजनी अखाड़े के आचार्य पद पर आसीन होने का दावा करने वाले संत प्रज्ञानंद आज हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने पत्रकारों से अपने पट्टाभिषेक के फोटो के साथ एक बयान भी जारी किया.
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर को लेकर विवाद गहराया संत प्रज्ञानंद ने एक बार फिर दावा किया है कि कई धर्माचार्यों की मौजूदगी में 2019 में काशी में उनका पट्टाभिषेक हुआ है. उन्होंने कहा वे इस पद पर किसी अयोग्य व्यक्ति को आसीन नहीं होने देंगे. इसके लिए वे कोर्ट तक जाने को तैयार हैं.
ये भी पढ़ें:कुंभ, कोरोना और 'हिफाजत', उत्तराखंड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
हरिद्वार पहुंचे प्रज्ञानंद ने कहा है कि वे 2019 से निरंजनी अखाड़े के आचार्य हैं. अपने पट्टाभिषेक के फोटो उनके द्वारा जारी किये गये. उन्होंने कहा कि अखाड़े के कुछ संत मिलकर एक ऐसे व्यक्ति को इस पद पर बैठना चाहते हैं, जो किसी अखाड़े की जमीन कब्जा करके बैठा है. उन्होंने कहा वे संत महात्माओं से पूछना चाहते हैं कि क्या एक ऐसे व्यक्ति को आचार्य के पद पर बैठना चाहिए, जो भू माफिया जैसा है. वे ऐसे अपात्र व्यक्ति को आचार्य जैसे गरिमा मय पद पर नहीं बैठने देंगे.