उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही, बिना पोल के बिछाई एलटी लाइन - घटना के होने का डर

रुड़की के झबरेड़ा में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिना बिना पोल के ही कम ऊंचाई पर ही एलटी लाइन बिछा डाली. इससे वहां पर बसे मालिकों व मजदूरों में किसी भी घटना के होने का डर बना हुआ है.

विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही.

By

Published : Oct 17, 2019, 3:41 PM IST

रुड़की: जिले के झबरेड़ा में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिना पोल के ही बहुत कम ऊंचाई पर ही एलटी लाइन बिछा दी है. ऐसे में इस लाइन के नीचे काम करने वाले चरखी मालिकों व मजदूरों में डर बना हुआ है.

वहीं, जब पीड़ितों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से यहां पोल लगाने की बात कही गई तो विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने उनसे खंबे लगाने के एवज में भारी रकम रिश्वत के रूप में लेने की मांग रखी. इसके बाद पीड़ितों के मीडिया से गुहार लगाने पर डीजीएम से बात की गई.

विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही.

यह भी पढ़ें:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: तीसरे और अंतिम चरण का मतदान खत्म, प्रत्याशियों की किस्मत मत पेटी में बंद

उन्होंने कहा कि जल्द ही एसडीओ से सभी जानकारी मांगी गई है और रिपोर्ट आते ही संबंधित मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी. मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद जल्द ही जवाब तलब करने की बात कहकर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details