रुड़की: जिले के झबरेड़ा में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिना पोल के ही बहुत कम ऊंचाई पर ही एलटी लाइन बिछा दी है. ऐसे में इस लाइन के नीचे काम करने वाले चरखी मालिकों व मजदूरों में डर बना हुआ है.
वहीं, जब पीड़ितों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से यहां पोल लगाने की बात कही गई तो विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने उनसे खंबे लगाने के एवज में भारी रकम रिश्वत के रूप में लेने की मांग रखी. इसके बाद पीड़ितों के मीडिया से गुहार लगाने पर डीजीएम से बात की गई.