हरिद्वारःउत्तराखंड के हरिद्वार में डाकघर में गबन का एक और मामला सामने आया है. जहां औरंगाबाद डाकघर शाखा के कर्मचारी पर लाखों रुपए के गबन का आरोप लगा है. इससे पहले भी बीती जनवरी महीने में डाकपाल पर एक लाख रुपए का गबन का मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद अब यहां तैनात सहायक शाखा डाकपाल ने 5.53 लाख रुपए उड़ा लिए. फिलहाल, मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सिडकुल थाना पुलिस के मुताबिक, डाकघर उपमंडल हरिद्वार के सहायक अधीक्षक दीपक शर्मा ने पुलिस में एक शिकायत दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि डाकघर औरंगाबाद शाखा में बलजीत सिंह निवासी ग्राम ब्रह्मपुरी रावली महदूद सिडकुल सहायक शाखा डाकपाल के पद पर कई सालों से कार्यरत हैं. बलजीत के कार्यों को लेकर शत-प्रतिशत सत्यापन कराया गया. उसके कार्यकाल में सरकारी धन का गबन करने का खुलासा हुआ है.
आरोप है कि बलजीत ने एक जनवरी 2016 से लेकर 16 अगस्त 2021 तक कार्यवाहक शाखा डाकपाल औरंगाबाद के पद पर कार्यरत रहते हुए 5.53 लाख रुपए का गबन किया है. सहायक अधीक्षक दीपक शर्मा की तरफ से बलजीत सिंह के खिलाफ गबन समेत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. इंस्पेक्टर सिडकुल रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंःडाक विभाग के कर्मचारी पर एक लाख की धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज
हरिद्वार आश्रम में लूट मामले में कई लोगों के खिलाफ केस दर्जःहरिद्वार में धार्मिक संपत्तियों पर कब्जे के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला उत्तरी हरिद्वार स्थित एक आश्रम से सामने आया है. जहां आश्रम में घुसकर कब्जे का प्रयास करने और जेवरात, नकदी लूट लेने के आरोप में पुलिस ने नौ नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जबकि, बीजेपी पार्षद खुद को बचाने में सफल रहा.