रुड़की:भगवानपुर विकासखंड के कालसो गांव में नियम कायदों को ताक पर रखकर सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. दरअसल, जो सड़क बनाई जा रही है वो मानक के खिलाफ है. सड़क के घटिया निर्माण कार्य पर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है. उनका कहना है कि विभागीय अधिकारी भी मौके का मुआयना करने को तैयार नहीं है.
दरअसल, ये पूरा मामला भगवानपुर विकासखंड के कालसो गांव का है. जहां गांव के प्रधान पति जिशान अली प्रधान निधि से खेलड़ी के मजरे में श्मशान घाट के लिए सड़क निर्माण करा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में मिलावटी सामाग्री का प्रयोग किया जा रहा है. इसमें सोलानी नदी का रेत लगाया जा रहा है. मानकों के अनुसार दूसरी कंपनी का सीमेंट का भी प्रयोग किया जा रहा है. मामले की जानकारी जब स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों को फोन से दी तो कोई भी अधिकारी मौके पर आने को तैयार नहीं है.