उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में प्रधान पति पर सड़क निर्माण में घोटाले का आरोप, बजरी की जगह मिलाई जा रही रेत

रुड़की में प्रधान पति द्वारा प्रधान निधि से खेलड़ी के मजरे से श्मशान घाट तक सड़क निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि जो सड़क बनाई जा रही है उसमें सोनाली नदी का रेत लगाया जा रहा है और मानकों का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है.

road construction
सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग

By

Published : Dec 5, 2019, 7:16 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 9:12 PM IST

रुड़की:भगवानपुर विकासखंड के कालसो गांव में नियम कायदों को ताक पर रखकर सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. दरअसल, जो सड़क बनाई जा रही है वो मानक के खिलाफ है. सड़क के घटिया निर्माण कार्य पर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है. उनका कहना है कि विभागीय अधिकारी भी मौके का मुआयना करने को तैयार नहीं है.

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग

दरअसल, ये पूरा मामला भगवानपुर विकासखंड के कालसो गांव का है. जहां गांव के प्रधान पति जिशान अली प्रधान निधि से खेलड़ी के मजरे में श्मशान घाट के लिए सड़क निर्माण करा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण में मिलावटी सामाग्री का प्रयोग किया जा रहा है. इसमें सोलानी नदी का रेत लगाया जा रहा है. मानकों के अनुसार दूसरी कंपनी का सीमेंट का भी प्रयोग किया जा रहा है. मामले की जानकारी जब स्थानीय लोगों ने विभागीय अधिकारियों को फोन से दी तो कोई भी अधिकारी मौके पर आने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में उच्च न्यायालय की अलग बेंच की मांग, अधिवक्ताओं ने बताए ये फायदे

ग्रामीणों का कहना है कि बिना विभागीय अधिकारियों की सहमति के कार्य नहीं किया जा सकता. आखिरकार ऐसी कौन सी वजह है कि सड़क का लगभग काम पूरा होने को है, फिर भी सड़क का निरीक्षण करने को कोई भी विभागीय अधिकारी मौके पर आने को तैयार नहीं है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details