लक्सर: क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. गांव में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर लगाए गए लघु उद्योगों की भट्टियों में पॉलीथिन और टायर जलाए जा रहे हैं. जिससे ग्रामीण कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.
लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर कुंनहरी, इस्माइलपुर, भुवापुर गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा लघु उद्योग लगाए गए हैं. जिनमें इलायची दाना, मिश्री भूरा समेत अन्य कई तरह के उत्पाद तैयार किए जाते हैं. उक्त लघु उद्योग चलाने वाले ग्रामीणों द्वारा भट्टियों में पॉलीथिन और टायर जैसे ज्वलनशील पदार्थों को जलाया जा रहा है. जिससे भटियों से निकलने वाला धुआं ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है.