उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लघु उद्योगों ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत, धुआं बन रहा गंभीर बीमारियों की वजह - haridwar news

लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. जहां लघु उद्योगों में टायर और पॉलीथिन जलाई जा रही है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की उड़ाई जा रही धज्जियां

By

Published : Nov 18, 2019, 9:06 PM IST

Updated : Nov 19, 2019, 12:08 AM IST

लक्सर: क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. गांव में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर लगाए गए लघु उद्योगों की भट्टियों में पॉलीथिन और टायर जलाए जा रहे हैं. जिससे ग्रामीण कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं.

लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर कुंनहरी, इस्माइलपुर, भुवापुर गांव में कुछ ग्रामीणों द्वारा लघु उद्योग लगाए गए हैं. जिनमें इलायची दाना, मिश्री भूरा समेत अन्य कई तरह के उत्पाद तैयार किए जाते हैं. उक्त लघु उद्योग चलाने वाले ग्रामीणों द्वारा भट्टियों में पॉलीथिन और टायर जैसे ज्वलनशील पदार्थों को जलाया जा रहा है. जिससे भटियों से निकलने वाला धुआं ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की उड़ाई जा रही धज्जियां

भटियो से धुआं निकलने के कारण ग्रामीण दमा और फेफड़ों की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि शासन- प्रशासन द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को कई बार इस बारे में अवगत कराया जा चुका है लेकिन उनकी समस्या की सुनवाई नहीं हो रही है.

स्थानीय निवासी सोनू का कहना है कि अधिकारियों के अलावा मुख्यमंत्री से भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. जिससे लोगों में खासा रोष है. वहीं उप जिलाधिकारी पूरन सिंह राणा ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Nov 19, 2019, 12:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details