हरिद्वार: धर्मनगरी में कार्तिक पूर्णिमा के स्नान पर्व पर करीब 19 लाख 62 हजार श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं का मानना है कि गंगा में डुबकी लगाने से उनके सभी पाप धुल जाते हैं. लेकिन, इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा की गई गंदगी को धुलने वाला कोई नहीं है.
हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालु के जाने के बाद तमाम घाटों समेत शहर में हर तरफ भीषण गंदगी का अंबार लगा है. लाखों टन कूड़ा सड़कों पर जमा हो गया है. हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं द्वारा छोड़े गए पुराने कपड़े, जूते-चप्पल, प्लास्टिक की बोतलें जैसी चीजों का ढेर लग गया है.