लक्सर: सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम लक्सर शुगर मिल पहुंची. टीम के सदस्यों ने शुगर मिल द्वारा स्थापित शराब फैक्ट्री के आसपास घरों में मौजूद हैंडपंप से पानी के सैंपल लिए. इस दौरान शुगर मिल परिसर में बहने वाले नाले से भी सैंपल लिए गए.
बता दें कि लक्सर निवासी प्रवीण कुमार ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लिखित शिकायती पत्र देकर शुगर मिल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने पत्र का संज्ञान लेकर उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को जांच रेफर की थी.
सोमवार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल अधिकारी सुभाष पंवार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम लक्सर शुगर मिल परिसर पहुंची. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने शुगर मिल के आसपास मौजूद घरों में लगे हैंडपंप के साथ ही पास में ही बहने वाले नाले के पानी का सैंपल लिया और जांच के लिए लैब भेज दिया.