लक्सर:त्रिस्तरीय चुनाव का मतदान (three tier election) कराने के लिए पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना (Polling parties leave for polling stations) होनी शुरू हो गई है. लक्सर उप जिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल ने कहा लक्सर में 51 ग्राम पंचायतों के लिए 69 मतदान स्थल और 195 मतदान बूथ बनाए गए हैं. सभी के लिए पोलिंग पार्टी रवाना होना शुरू हो गई है.
हरिद्वार पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी रवाना, शांतिपूर्वक मतदान कराने का लक्ष्य - पोलिंग बूथ और मतदान स्थल का निरीक्षण
हरिद्वार जिला पंचायत चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होनी शुरू हो गई. लक्सर में भी मतदान केंद्रों के लिए पोलिंग पार्टियां को भेजा जा रहा है. लक्सर में 51 ग्राम पंचायतों के लिए 69 मतदान स्थल और 195 मतदान बूथ बनाए गए हैं.
उन्होंने कहा सभी पोलिंग बूथ और मतदान स्थल का निरीक्षण (Polling booth and polling place inspection) कर लिया गया है. व्यवस्था चाक चौबंद कर ली गई है. इसी तरह खानपुर में 25 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 95 मतदान बूथ और 55 मतदान स्थल बनाए गए हैं. लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमेंद्र सिंह नेगी ने कहा लक्सर खानपुर में पुलिस व्यवस्था पर्याप्त संख्या में कर दी गई है. चुनाव को हर हाल में शांतिपूर्वक कराया जाना हमारे लिए प्राथमिकता है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि अगर चुनाव में कोई भी गड़बड़ी करता है तो, उसके खिलाफ निश्चित रूप से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए संवेदनशील और अति संवेदनशील पोलिंग बूथ पर अतिरिक्त फोर्स और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है. साथ ही हर पंचायत में ड्रोन से निगरानी भी रखी जा रही है.